देवरी : रविवार को एक 38 वर्षीय युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।मामला देवरी थाना क्षेत्र के चतरो तुरिया टोला का है। मृतक युवक की पहचान इसी गांव के 38 वर्षीय राजू तुरी के रूप में की गई।
परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से राजू विक्षिप्त जैसा बर्ताव कर रहा था। आज वह घर से शौच करने जाने की बात कहकर निकला और गांव के ही बगल स्थित कुएं में छलांग लगा दी। हो हल्ला के बाद ग्रामीण पहुंचे और कुएं को डीजल पम्प के जरिये सुखाने के प्रयास करने लगे। इसी बीच कुएं में झगर डाल कर उसे बाहर निकाला गया तब तक उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
घटना से परिजनों का रो रो कर जहां बुरा हाल है वहीं गांव में मातम छाया है। इधर सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लिया।
नीचे लिंक पर क्लिक कर देखें आज की बुलेटिन