एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर भंडारीडीह में बीते 13 अगस्त की रात आखाड़ा देख कर लौट रहे 28 वर्षीय जावेद अंसारी के हत्या मामले में पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर मृतक जावेद की पत्नी ने पचंबा थाना में आवेदन देते हुए हत्या का आरोप मो. तौफीक अंसारी, शाकिब हुसैन और अमीर रेन पर लगाया था। इसके बाद आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 114/21 दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। वहीं कांड के उद्दभेद्न के लिए डीएसपी वन संजय कुमार राणा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने त्वरित रूप से मामले की जांच करते हुए हत्यारोपी मो. तौफीक अंसारी और शाकिब हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।
जल्द पकड़ा जाएगा फरार आरोपी
एसपी श्री रेणु ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मी धनबाद के रास्ते मुंबई भाग गए थे। दोनों की गिरफ्तारी मुम्बई से की गई है। पुलिस के द्वारा इन अपराधकर्मियों के निशानदेही पर एक बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है। वहीं एक फरार आरोपी अमीर रेन की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
पूर्व से हत्या समेत अन्य कई मामलों में दर्ज है मुकदमा
उन्होंने बताया कि कांड में अन्य किसी की भी संलिप्तता है या नहीं इसकी जांच चल रही है। गिरफ़्तार अपराधकर्मियों पर पूर्व से हत्या समेत अन्य कई कांडों में मामला दर्ज है।
एसपी ने टीम को दी बधाई
एसपी ने मामले के उद्भेदन किए जाने पर टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर पूर्व से जघन्य अपराधिक मामले दर्ज है। इनके गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति आने की संभावना है।
कांड के उद्दभेद्न में ये अधिकारी थे शामिल
कांड के उद्भेदन में डीएसपी वन संजय कुमार राणा, पचंबा थाना प्रभारी सौरभ राज, पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश कुमार, गुरुचरण मांझी, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, आरक्षी कमलेश कुमार सिंह, हवलदार अनुकिशोर बोदरा, टेक्निकल सेल के जोधन शामिल थे।