Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

अपराधियों का दुस्साहस, दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

311
Below feature image Mobile 320X100

सरिया : थाना क्षेत्र के परसिया जंगल में अपराधियों ने एक युवक से छिनतई की कोशिश की. मगर जब सफलता नहीं मिली तो अपराधी युवक पर गोली चलाकर मौके से भाग खड़े हुए. गोली युवक के जांघ में लगी है. घटना के बाद युवक के रोने चिल्लाने पर पास से गुजर रहे लोग जुटे और गंभीर अवस्था में उसे सरिया अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रेफर कर दिया गया है. वहीं परिजनों द्वारा युवक को रांची ले जाया गया है.

 

Saluja gold international school

विज्ञापन

जख्मी युवक बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी सुखदेव पांडेय का पुत्र अमरजीत पांडेय है. इस बाबत पीड़ित अमरजीत पांडेय ने बताया कि वे घर से निकलकर बैंक गया और फिर बैंक से 2 हजार रूपये निकालकर वो सरिया की ओर गया. इसी दौरान 3 की संख्या में मौजूद बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोक बाइक छीनने की कोशिश की. जब उसने बाइक नहीं छोड़ा तो इसी दौरान एक अपराधी ने उसे गोली मारी और फिर चलते बनें. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोश में सड़क जाम

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250