तिसरी : थाना क्षेत्र से लापता अंशु बरनवाल व चंदन बरनवाल के मामले में नया मोड़ सामने आया है। बुधवार को बिहार के मनवा पहाड़ी के जंगल में लापता भाइयों का पल्सर बाइक मिला है। इतना ही नहीं मौके पर कंकाल भी पड़ा मिला है। इसको लेकर भाई कुंदन बरनवाल ने बिहार के खैरा व तिसरी थाना को इसकी सूचना दी है। सूचना पर दोनों थाने की पुलिस जंगल के लिए रवाना हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जंगल में दुर्गंध और बाइक होने की सूचना चारों ओर फैल रही थी। इसी सूचना पर लापता भाइयों का भाई कुंदन बरनवाल, मामा संजय, मनोज, प्रमोद समाजसेवी किशोरी साव व कईक स्थानीय ग्रामीण मनवा जंगल पहुंचे और खोजबीन शुरू की। इसी दौरान करीब 2 घंटे बाद बाइक और कंकाल लोगों को दिखा।फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पायेगा।