
गिरिडीह : मादक पदार्थों के बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए गांजा के पुड़िया के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना पर उन्होंने बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने बगोदर थाना इलाके के हरिहर धाम स्थित जेनरल स्टोर में छापा मारा जहां से टीम को 47 पुड़िया गांजा मिला. जिसका वजन 90 ग्राम था.
निशानदेही पर एक और दुकान में की गयी छापेमारी
मौके पर टीम ने दुकान संचालक से पूछताछ की तो उसने एक और दुकानदार के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद उसके निशानदेही पर पुलिस की टीम बगोदर बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास स्थित गुमटी पहुंची जहां पुलिस को 200 पुड़िया गांजा मिला. जिसका वजन 410 ग्राम है. इस मामले में पुलिस ने दुकान संचालक मंझलाडीह निवासी रेवतलाल राणा और बगोदर के अमरजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं इन दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 41/2024 दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम, बगोदर थाना प्रभारी सुखसागर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अनुषेक कुमार, जयप्रकाश कुमार समेत बगोदर थाना में पदस्थापित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.