तिसरी : गुरुवार को वन विभाग की टीम द्वारा तिसरी पुल के पास सिमर के पेड़ से मधु उतारने के दौरान पाम सिवीट नामक जंगली जानवर के बच्चों को पकड़ने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद वन विभाग ने केस नंबर 1153/2022 दर्ज कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,44,51 और 52 के तहत शुक्रवार को बिजली कुरैशी, नुनु कुरैशी और कलेशर कुरैशी को मेडिकल व कोविड जांच के बाद गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेज दिया l
बताया जाता है कि तिसरी पुल पर सिमर के पेड़ पर दर्जनो मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था। जिससे मधु उतारने के लिये आरोपी सहित कई अन्य साथी सिमर के पेड़ पर चढ़े थे। मधु उतारने के लिये आग का उपयोग करने से पेड़ के ऊँचाई पर स्थित डाली से तीन सिवेट कैट पेड़ से उतरने लगे तभी उक्त लोगों ने उन्हें पकड़ लिया।
जिसकी सूचना किसी व्यक्ति ने वनविभाग को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था। सभी आरोपी बिहार के समस्तीपुर जिला के ऑयनीचक गांव के निवासी हैं।
वनविभाग की टीम में प्रभारी वनपाल अभिमित राज ,प्रियेश विश्वकर्मा,पवन विश्वकर्मा,अशोक यादव, पविंद्र गुप्ता सहित कई वनकर्मी शामिल थे।
रिपोर्ट – चन्दन भारती