गावां : थाना क्षेत्र के भतगढ़वा में सोमवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना में प्रथम पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रथम पक्ष के राजू यादव उम्र 40 वर्ष पिता स्व देवकी यादव पत्नी कौशल्या देवी उम्र 35 वर्ष और बेटी नीतू कुमारी उम्र 16 वर्ष शामिल है। वहीं दूसरे पक्ष के महरु यादव उम्र 45 वर्ष पिता स्व नानू यादव, सविता देवी उम्र 36 वर्ष पति विनोद यादव व सविता देवी उम्र 40 वर्ष को हल्की चोटें आई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था और सोमवार को दिन में पंचायत भी बैठाया गया था, लेकिन मामला का निष्पादन नहीं हो पाया। बाद में सोमवार की देर रात लगभग बारह बजे दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होते होते मारपीट हो गई।
जिसमें प्रथम पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद प्रथम पक्ष के राजू यादव उसकी पत्नी कौशल्या देवी और पुत्री नीतू कुमारी ने सोमवार की अहले सुबह गावां थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा भी थाने में आवेदन दिया गया है। गावां थाना के एसआई दीपक कुजूर ने बताया कि दोनों पक्षों के तरफ से शिकायत प्राप्त हुआ जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।