डीलिस्टिंग बिल को ससंद से पास करने की मांग को लेकर दिया गया धरना, धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को आरक्षण से बाहर करने की उठी आवाज़
धर्म परिवर्तन कर ईसाई और मुस्लिम बन गए जनजाति समुदाय के लोगो को आरक्षण से बाहर करने और डीलिस्टिंग बिल को संसद से पास कराने की मांग को लेकर गिरिडीह वनवासी केंद्र ने शनिवार को अंबेडकर चौक पर धरना दिया। धरना में बैठे हिंदू संगठन के नेताओं के साथ जनजाति समाज के लोगो ने सरकार से मांग करते हुए कहा की जो लोग ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोगो से शादी कर आरक्षण का फायदा उठा रहे है उन्हे तत्काल इसका फायदा देना बंद होना चाहिए।
जबकि धर्म परिवर्तन करने वाले का जाति प्रमाण पत्र भी निर्गत करना सरकार बंद करे। धरना के माध्यम से हिन्दू संगठन और जनजाति समाज के लोगो ने सरकार से मांग करते हुए कहा की 1970 से संसद में लंबित डीलिस्टिंग बिल को सरकार तुरंत पास कराए।धरना कार्यक्रम में हिंदू संगठन के नेता बिनोद केशरी, दीपक श्रीवास्तव , इंजीनियर विनय सिंह,वासुदेव राम, राजेश टुडू,संयोजक मोतीलाल मुर्मू ,संगठन मंत्री मदन महतो ,राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर राजकिशोर हसदा, जिला संगठन मंत्री शिवलाल बेसरा ,रामलाल मुरमुर, सिंरु लाल हसदा, नीलकंठ मल्हा, सुरेश सोरेन सहित कई लोग मौजूद थे।