सेहरी की तैयारी में जुटी भाभी पर पहले से घात लगाए बैठे देवर ने बोला हमला, धारदार हथियार से कर दी ह’त्या
गिरिडीह: एक तरफ़ जहां माहे रमज़ान के शुरू होने पर अहले सुबह लोग सेहरी करने में लगे हुए थे। वहीं दूसरी ओर गिरिडीह जिले के धनवार घोड़थंबा ओपी क्षेत्र स्थित रतबाद में एक देवर ने भाभी की हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी। मृतका समसीर अंसारी की 32 वर्षीय पत्नी रेहाना खातून थी।
मिली जानकारी के अनुसार रेहाना सुबह करीब 4 बजे सेहरी की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे देवर असुर अंसारी ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर उसपर हमला बोल दिया। इस दौरान तेज़ धारदार हथियार से उसके गर्दन, चेहरे और शरीर के अन्य अंगों पर प्रहार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस की हिरासत में ससुर
घटना की सूचना पर धनवार और घोड़थंबा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार घटना में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने मौके से बरामद किया है। साथ ही ससुर सुद्दीन मियां को पुलिस ने हिरासत में लिया है और जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
मृतका के बेटे ने कहा चाचा के साथ 3 लोग थे मौजूद
घटना को लेकर मृतका के छोटे पुत्र दिलशाद ने बताया कि सुबह पहले चाची निकली और फिर पीछे से मां, इसके बाद चाची लौट आई और मां पर चाचा ने 3 लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हल्ला सुन वह पहुंचा इस दौरान मां ने कुछ बोलने का प्रयास किया और बोल नहीं पाई और उसकी मौत हो गई।