Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

एकादशी के दिन इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य, जानिये कैसा रहेगा आपका शुक्रवार ?

195
Below feature image Mobile 320X100

आज शुक्रवार का दिन है। ज्योतिष में शुक्र को दैत्यों का गुरु यानि दैत्यगुरु माना जाता है। शरीर में यह कमर से नीचे तो वहीं कुंडली में भाग्य के कारक माने गए हैं।इनका रंग गुलाबी व रत्न हीरा है। इस दिन की कारक देवी देवी माता लक्ष्मी हैं। वहीं इस दिन माता संतोषी और मां वैभव लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है।

मेष राशि
आपकी लोकप्रियता से शत्रु परास्त होंगे। मान-प्रतिष्ठा और लाभ के योग मजबूत हैं । सम्पति के विवाद समाप्त हो सकते हैं । पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। वाहन खरीदने के लिए उपयुक्त समय है।

वृषभ राशि
अपने आहार व्यवहार में तालमेल बनाये रखें। परिवार में शांति बनाए रखने से लाभ होगा। उदर रोग से पीड़ित रहेंगे। दिन मध्यम है।

मिथुन राशि
समय की अनुकूलता का आभास होगा।लंबे समय से अटके मामलों में आज गति आएगी। स्वास्थ्य नरम रहेगा। व्यापारिक व्यस्यता बढ़ेगी। खर्च बढ़ेंगे।

कर्क राशि
आज स्त्री पक्ष से लाभ के योग हैं। लाभ से हानि का अनुपात कम होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कॅरियर में बदलाव आएगा। संतान के स्वास्थ में सुधार होगा। सोच से परे काम होने से दुविधा में रहेंगे।

सिंह राशि
आज किसी दूर के मित्र से मुलाकात हो सकती है। नए अनुबंध फायदेमंद साबित होंगे। धनलाभ होगा। शत्रु वर्ग सक्रिय रहेगा। कार्य की अधिकता रहेगी।

Saluja gold international school

विज्ञापन

कन्या राशि
व्यापार बदलने की जल्दबाजी न करें। निराशा कम होगी। समय की अनुकूलता का आभास होगा। खर्च की जगह लाभ होगा। स्वास्थ्य ठीक रहने के आसार हैं।

तुला राशि
जीवनसाथी की लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है। बिना योजना बनाये लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। खर्च बढ़ेंगे। हर प्रयास को सफल बनाने की कोशिश करें, पैसों की हर स्थिति पर नजर बनाये रखें।

वृश्चिक राशि
आपकी मेहनत और व्यवहार कुशलता से यश और लाभ में वृद्धि होगी। आपके प्रभाव से शत्रु शांत होंगे। पारिवारिक शांति, सुख-चैन रहेगा। निजी संबंधो में मधुरता आयगी।

धनु राशि
लंबे समय से चली आ रही चिंता दूर होगी। सफलता से यश में वृद्धि होगी। लेकिन, भय भी बना रहेगा। संतान के व्यवहार से नाखुश होंगे। विदेश जाने के योग बनेंगे।

मकर राशि
धनलाभ के शुभ अवसर बनेंगे। विवादों में कमी होगी। लेकिन, सोचने समझने की शक्ति में कमी आयगी । माता पिता के साथ समय व्यतीत होगा । विरोधी काम बिगाड़ सकते हैं ।

कुंभ राशि
कार्यस्थल पर विवादों की सम्भावना है, उचित होगा आप संयम से काम लें। परिवार में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें। तनाव की स्थिति में अपना आपा न खोएं। सबकी बात सुनकर ही निर्णय लें।

मीन राशि
समय के उतार चढ़ाव से निराश होंगे। दिनचर्या नियमित बनाए रखने से लाभ होगा। जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है। आज पुराने रोग उभरने की संभावना है।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250