Kharmas2020 : 14 मार्च शनिवार से खरमास शुरू हो रहा है। बताया जाता है कि धनु और मीन राशि में सूर्य के प्रवेश करने से खरमास आरंभ होता है। जो कि 1 महीने तक रहता है। इस दौरान विवाह समेत कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं। वहीं खरमास में भगवान सूर्य और श्री हरि विष्णु की आराधना करनी चाहिए। आचार्य उत्तम मिश्र शास्त्री ने खरमास को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि 14 मार्च को दोपहर 2 बजकर 23 मिंट पर सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल तक खरमास रहेगा। इसके बाद 14 अप्रैल से विवाह, मुंडन, हवन, गृहप्रवेश जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे।
बताया कि किसी भी मांगलिक कार्य के फलित होने के लिए गुरु का प्रबल होना जरूरी माना जाता है। धनु एवं मीन बृहस्पति की राशियां हैं। खरमास के समय सूर्य इन दोनों राशियों में होता हैं, इसलिए शुभ कार्य नहीं होते।