
तिसरी : मनसाडीह से चकलमुंडा बाइक से जानें के क्रम में हुई दुर्घटना में मालों हेमब्रॉम नामक महिला घायल हो गई। घटना तिसरी थाना क्षेत्र के पचरुखी की है। बाइक पर सवार हो कर महिला अपने भतीजा के साथ जा रही थी तभी पचरुखी में बाइक के असंतुलित होने से वह गिर गई।

विज्ञापन
मालो हेमब्रॉम का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिसरी में do जैनेंद्र और स्वस्थकर्मी चंदन कुमार ने किया। बेहतर इलाज के लिए महिला को गिरीडीह रेफर कर दिया गया। महिला को हाथ, पैर, कमर में चोट लगी है।