
साथ ही विधायक और सांसद को हर मोर्चे पर घेरा
तिसरी : अग्रवाला उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को भाकपा माले की हुई बैठक ! जिसकी अध्यक्षता करते हुए का. राजकुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा विधुत माफ़ी महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही हैं जिसके तहत बिजली विभाग द्वारा गावों में कैंप लगाकर गरीब किसानों का अप्रैल 2021 तक का बकाया बिजली बिल माफ़ करना था लेकिन बिजली विभाग द्वारा अबतक केवल 10% गावों में ही यह कार्य किया गया शेष गावों में इस योजना का कार्य ठप हैं, साथ ही बिजली विभाग द्वारा बिना सुचना दिए कनेक्शन काटने और F. I. R. करने से गरीबों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं !

विज्ञापन
लिहाजा का. राजकुमार यादव ने बिजली विभाग को 20 दिसम्बर तक गावों में कैंप लगा किसानों का बकाया बिल माफ कर प्रमाणपत्र नहीं देने पर माइक प्रचार करके विभाग के खिलाफ आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया हैं !साथ ही राजकुमार ने भाजपा को घेरते हुए यह कहा कि तिसरी में खुलेआम लूट मची हुई है, सितम्बर माह का अनाज बेच दिया गया भाजपा की केंद्र में सरकार है उन्ही के विधायक और सांसद भी है तो भ्रस्टाचार के खिलाफ जाँच क्यों नहीं करवाते हैं ! साथ ही श्री यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को भाकपा माले द्वारा चलाये जा रहे सदस्य्ता अभियान में गति लेन को कहा ! मौके पर मंटू शर्मा, मुन्ना राणा, उपेंद्र शर्मा, बालेश्वर यादव, लालू राय, मो. सनाउल्लाह आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे !