अखिल भारतीय किसान महासभा ने चलाया सदस्यता अभियान, दर्जनों लोगों ने अन्य दल छोड़ थामा भाकपा माले का दामन

गावां : प्रखंड अंतर्गत पटना पंचायत के पटना में अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य अशोक यादव एवं संचालन उपेंद्र कुमार ने किया।

विज्ञापन
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पटना पंचायत प्रतिनिधि लगातार यहां के जनता के साथ शोषण कर रही है, चाहे वो प्रधानमंत्री अवास का मामला हो, वृद्धा पेंशन का मामला हो, राशन कार्ड बनाने का बात हो, पशुशेड की बात हो बिना चढ़ावा के गरीबों का काम नहीं करती है। पटना पंचायत प्रधान सम्पन्न लोगों को दो-दो तीन तीन बार प्रधान मंत्रीअवास दिया गया है, और जो गरीब लेने लायक था, पैसा नहीं दे पाया तो उसको प्रधानमंत्री अवास या पशुशेड नहीं दिया गया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण की बात है। गरीबों के प्रति प्रशासन का गैरजिम्मेदाराना रवैया हम नहीं चलने देंगे, गरीब शोषित पीड़ितों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे।
इस दौरान एक दर्जन लोगों ने भाकपा माले पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर राम दास,मंटू दास, कारु रविदास,उमेश रविदास, रधिया देवी, राजकुमार चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।