
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह चंद्रवंशी नगर में शुक्रवार की सुबह सिरसिया निवासी लखन दास का शव एक दुकान के सामने पाया गया। मृतक लखन दास अत्यधिक शराब का सेवन करता था। बताया गया कि कल शाम से ही वह शराब के नशे में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था सुबह उसकी मौत हो चुकी थी।

विज्ञापन
ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल थाना के एएसआई प्रमोद प्रसाद, अनिल उंराव, स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक राम सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा मौके में पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।