
गिरिडीह : संकटमोचन बालाजी की प्राचीन सिद्ध पीठ श्री महावीर कुटिया मंदिर में आयोजित 3 दिवसीय श्री राम जानकी विवाह महोत्सव का शानदार समापन बुधवार को धूमधाम से हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन श्री राम जानकी का विवाह पूजन हवन हुआ। इसके पूर्व शहर में भव्य बारात भी निकाली गई। मौके पर मंदिर परिसर में सुमधुर शादी के गीतों के बीच स्थानीय युवाओं द्वारा बारात का स्वागत किया गया। इस दौरान कलकत्ता से आये विशेष कलाकारों द्वारा श्री राम जानकी विवाह की झांकी का मंचन किया गया। वहीं भजन गायक आकाश परिचय और अनिल विकास अग्रवाल द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की रसवर्षा की गई। इसके बाद जनकनंदिनी सीता जी का कन्यादान जगनिधान खैतान द्वारा किया गया।

विज्ञापन
तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के अध्यक्ष सजन खण्डेलवाल, सचिव नीलकमल भरतिया, संयोजक प्रकाश खण्डेलवाल, लाला केडिया, आशीष जालान, गोपाल डंगायच, पवन जालान, पप्पू गोयनका, मुस्कान, गुड्डू केडिया, बिजय सिंघानिया, पिंटू अग्रवाल, मोहन जालान, अमित वसईवाला व समाज के लोग लगे हुए थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

