Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

नाबार्ड के सीजीएम सोमवार को करेंगे सोलर कोल्ड रूम का उद्घाटन

172
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : नाबार्ड के सीजीएम सोमवार को गाण्डेय प्रखंड के अहिल्यापुर में न्यू फ्रेश बास्केट एफपीओ द्वारा संचालित किए जानेवाले सोलर कोल्ड रूम का उद्घाटन करेंगे । विदित हो कि सेल्को फाउंडेशन और बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से अहिल्यापुर में 10 मैट्रिक टन का सोलर कोल्ड रूम लगाया गया है । साथ ही साथ वे दासडीह में सबेरा एफपीओ द्वारा संचालित किए जानेवाले नैब कृषि मार्ट का भी उद्घाटन करेंगे । दोनों एफपीओ का गठन नाबार्ड के सौजन्य से रूद्रा फाउंडेशन संस्था द्वारा किया गया है । दोनों एफपीओ में सैकड़ों किसान जुड़कर कृषि को व्यवसाय का रूप देने का काम कर रहे हैं । उक्त जानकारी रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ ने दी । उन्होंने कहा कि नाबार्ड के सीजीएम गोपा कुमारन नायर जी के गिरिडीह आगमन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250