
गिरिडीह। महान वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चंद्र बसु की 163वीं जयंती गिरिडीह में उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंगलवार को सर जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी के सदस्यों ने भी विज्ञान भवन स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

विज्ञापन
सोसायटी के सदस्यों में प्रभाकर कुमार, रीतेश सराक, सुधांशु कुमार, मोईनुद्दीन शमसी, आलोक रंजन और अन्य शामिल थे।
इस मौके पर सोसायटी के सचिव रीतेश सराक ने बताया कि उनकी संस्था ने गिरिडीह की जनता की तरफ से सरकार के पास दो मांगें रखी हैं। पहली मांग है कि सरकार गिरिडीह स्थित इस महान वैज्ञानिक के स्मारक भवन को अविलंब राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करे। राज्य सरकार इसके संरक्षण और विकास का दायित्व ले। दूसरी मांग है कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन का नाम सर जगदीश चन्द्र बोस किया जाए। इससे भारत के मानचित्र पर गिरिडीह स्वत: इस महान वैज्ञानिक के नाम पहचाना जाएगा। सोसायटी के सदस्यों ने आशा व्यक्त की है कि राज्य सरकार इस ओर जरूर पहल करेगी।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

