
गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत के ग्राम बेन्ड्रो व गावां हाट बाजार में अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमिटी सदस्य अकलेश यादव उपस्थित थे। अकलेश यादव नें कहा कि कृषि कानून वापस लेने के साथ – साथ एमसपी, बिजली संशोधन बिल एवं आंदोलन में मारे गए किसानों को 2-2 करोड़ रुपए मुआवज़ा दें और उन्हें शहीद का दर्जा दें। मारे गए किसानों के परिवार के सदस्य को नौकरी दें।

विज्ञापन
उनके ऊपर जो एफआईआर हुए हैं, न्यायालय में मामले लम्बित हैं, उन्हें अविलंब वापस ले। कहा कि प्रखंड एवं अंचल में स्थाई बीडीओ, सीओ देने की गारंटी करें, जनता के जन समस्याओं राशन, पेंशन, आवास को जल्द समाधान करने व आगामी 01 दिसंबर से पैक्स के जरिये 2100/- रु प्रति क्विंटल धान खरीदने की गारंटी करो, क्षेत्र में बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ़ साथ ही सोनू रविदास के हत्यारे को फांसी दो और गांवा थानेदार को बर्खास्त करों। उपरोक्त मांगो को लेकर आगामी 26 नवम्बर से गांवा प्रखंड के सभी किसान – मजदूर, छात्र – नौजवान हजारों हजार की संख्या में प्रखंड मुख्यालय के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
मौक़े पर अशोक मिस्त्री, आनंदी यादव, कन्हाई राम, राकेश कुमार,उपेंद्र यादव, भुनेश्वर यादव, दिलीप कुमार, लालू कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।