
गावां : गावां प्रखंड के पंचायत भवन बिरने में आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन कर कई तरह के कल्याणकारी योजना का स्टॉल लगाकर आम ग्रामीणों को लाभ दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ रामगोपाल पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस शिविर में मनरेगा, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, ई श्रम कार्ड, खाद्य आपूर्ति विभाग, केसीसी लोन, कई तरह के स्टॉल लगाए गए थे। वहीं इस शिविर में दर्जनों ग्रामीणों को कोविड-19 का टीका स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिया गया। कई लाभुकों के बीच वृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र, छूटे हुए राशन कार्ड धारियों का आवेदन प्राप्त किया गया।

विज्ञापन
इस मौके पर बीपीआरओ संजय कुमार, मनरेगा बीपीओ अजीत चौधरी, पंचायत सेवक बिनोद राय, मुखिया राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, मुन्ना सिंह, धीरज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।