सोनू रविदास की सकुशल वापसी को लेकर भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च, विधायक और सांसद पर लगाए कई गंभीर आरोप

गावां : गावां हाट मैदान में भाकपा माले की गावां तिसरी प्रखंड कमिटी एवं जिला कमिटी की संयुक्त जीबी बैठक प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक में किसान सदस्यता अभियान चलाने, कंपनी राज एवं अपराध के खिलाफ संघर्ष तेज करने एवं किसान आंदोलन का 1 साल पूर्ण होने पर, साथ ही किसान आंदोलन को तेज करने की योजना बनाई गई।

विज्ञापन
बैठक के बाद सोनू रविदास के सकुशल वापसी को लेकर भाकपा माले पार्टी द्वारा हटिया मैदान से लेकर मछली बाजार होते हुए प्रतिवाद मार्च निकालकर थाना मोड़ के पास नुकड़ सभा में तब्दील कर कार्यक्रम को सम्पन्न की गई। पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों ने आम जनता का जीवन मुश्किल कर दिया है। जब से सांसद अन्नपूर्णा देवी और विधायक बाबूलाल मरांडी बना है तब से क्षेत्र में हत्या, बलात्कार और लूट जैसी घटना चरम सीमा पर है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद आज तक पुलिस – प्रशासन सोनू रविदास का सुराग तक पता करने में विफल साबित हुई। मैं पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द सोनू रविदास को सकुशल वापसी करने की गारंटी करें, नहीं तो भाकपा माले यहां के अपराधियों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने को तैयार है।
मौक़े पर जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, मुन्ना राणा,मंटू शर्मा,बालेश्वर यादव,बासुदेव रविदास, पवन चौधरी, सुरेश चौधरी, कन्हैय राम, मुस्लिम अंसारी,आनंदी यादव,अकलेश यादव,राकेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार,अशोक यादव, लालू राय,जासो देवी, मालती देवी, कुंती देवी, मीणा दास समेत सैकड़ो साथी मौजूद थे।