
गावां : गावां प्लस टू हाई स्कूल में शुक्रवार को झालसा रांची के निर्देश पर पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत का अमृत महोत्सव के अवसर पर कानूनी जागरूकता शिविर सह पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, प्रधानचार्य सुजीत कुमार राय, पीएलवी मुकेश कुमार वर्मा एवं सहदेव साव उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संबंध में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी व कानून के प्रति जागरूक किया।

विज्ञापन
वहीं बच्चों के बीच पेंटिंग, निबंध, स्लोगन और फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही गयी।