
गावां : गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के खाश पिहरा में नवयुवक समिति के द्वारा मंगलवार को सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यहां पर दीपावली के अवसर पर भव्य गणेश लक्ष्मी व सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जा रहा है। पंडित आलोक बिहारी राजा द्वारा गाये जानेवाले संगीतमय सुन्दरकांड व सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ में दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित कुमार, राकेश कुमार, दयानंद कुमार, सुधीर मंडल, महेश सिंह, मोहन सिंह, श्रीकांत मंडल, रणजित मंडल,किवंटल सिंह, अनुज यादव आदि तन मन से लगे है।