
गावां : राष्ट्रवादी युवा मंच गावां के द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं भगवान बिरसा मुंडा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को मानव पब्लिक स्कूल बिरने में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूरे प्रखंड के 198 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने देश के महापुरुषों के बारे में जानकारी प्राप्त करना एवं सकारात्मक राष्ट्रवाद की भावना जागृत करना है।

विज्ञापन
प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सभी प्रतिभागियों को सम्मानजनक पुरस्कार तथा परीक्षा में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। यह कार्यक्रम का आयोजन मो शमशीर आलम एवं संतोष चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 14 नवंबर को मध्य विद्यालय उर्दू बिरने में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में राष्ट्रवादी युवा मंच के सदस्य रंजीत कुमार, अरुण चौधरी, सागर कुमार चौधरी, प्रेमचंद्र कुमार, तारिक अज़ीज़, राजेश कुमार, गौतम कुमार, राहुल कुमार, समीर उद्दीन आदि लोगो की सराहनीय भूमिका रही।