
गिरिडीह : जिले के बगोदर-डुमरी मुख्य मार्ग के घंघरी टोल प्लाजा के करीब सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गयी. मृतक सरिया थाना क्षेत्र के काला रोड निवासी मंगर पंडित का 35 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी पंडित था.

विज्ञापन
घटना को लेकर बताया गया कि लक्ष्मी पंडित स्कूटी से डुमरी के मीणा जनरल अस्पताल में भर्ती अपनी बीमार पत्नी अनीता देवी को लाने जा रहा था. इसी दौरान घघरी टोल प्लाजा के आगे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आगया है. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.