
धनवार : गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र स्थित रेम्बा रेलवे स्टेशन के करीब शुक्रवार की शाम रेल लाइन पर एक शव मिला है। मामले की सूचना पर धनवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया। छानबीन के दौरान मृतक की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी गांव निवासी 45 वर्षीय लखन यादव के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर शनिवार की सुबह परिजन थाने पहुंचे।

विज्ञापन
घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि मृतक लखन यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह गुरुवार की शाम घर से निकला था जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों की मानें तो इससे पहले भी वह इधर-उधर जाकर वापस आ चुका था। गुरुवार को वापस नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली। परिजन द्वारा किसी पर कोई शक या संदेह से इंकार जताया गया है।