
डुमरी : थाना क्षेत्र के इसरी बाज़ार के बुढ़िया नदी पुल के नीचे अर्गाघाट के समीप रविवार की सुबह एक मृत नवजात शिशु का शव लावारिश स्थिति में पाया गया।बताया जाता है कि सुबह नदी की और टहलने गए लोगों ने नवजात के शव को देखा और फिर इसकी सुचना पुलिस को दी।जिसके बाद डुमरी सीआई एवं थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे।और नवजात शिशु के शव को दफ़ना दिया।

विज्ञापन
वहीं मामले की जानकारी होते ही नदी के समीप लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और नवजात के माता,पिता तथा उनके अभिभावकों को जम कर कोसा। गौरतलब हैं कि बुढ़िया नदी के समीप नवजात का शव पहले भी फेका पाया गया है।लोगों का कहना था कि स्थानीय निजी नर्सिंग होम तथा क्लिनिक द्वारा भी ऐसे कुकृत्य को अंजाम दिया जाता है।