
गावां : प्रखंड स्थित खरसान पंचायत के डेवटन निवासी 65 वर्षीय सीतो साव पिता स्व मोती साव इस समय जर्जर घर में रहने को विवश हैं। मिट्टी व खपरैलनुमा घर के जर्जर रहने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सीतो साव ने कहा कि बरसात होने पर पूरे समय बैठ कर रहना पड़ता है। क्योंकि पूरे घर में बरसात का पानी टपकता रहता है। एक कथित बिचौलिए के आश्वासन पर उसे पांच हजार रूपये भी कर्ज लेकर दिए, लेकिन अब तक घर का निर्माण नहीं हो पाया है।

विज्ञापन
उक्त व्यक्ति को वृद्धा पेंशन आदि का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। उसके दो पुत्र कोलकाता में मजदूरी करता है। इघर, खरसान ग्राम प्रधान मो मकसूद आलम ने कहा कि सेक डाटा में नाम नहीं रहने से परेशानी हो रही थी। इस बार सूची में नाम डाला गया है शीघ्र ही उसे आवास उपलब्ध करवाया जायेगा।