
उपनगर आयुक्त ने पहुँच लिया जायजा, असामजिक तत्वों की बताई कारस्तानी

विज्ञापन
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 12 सिरसिया में कई स्थानों पर खंडोली जलाशय से सप्लाई होने वाले पाइप लाइन लीक होने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। वहीं शहर वासियों के बीच पानी सप्लाई सही से नहीं हो पा रहा है। पाइप लाइन लीकेज की सूचना पर मंगलवार को नगर निगम के उपनगर आयुक्त राजेश प्रजापती, प्रशिक्षु आईपीएस पीयूष सिन्हा मौके पर पहुंचे और लीकेज पॉइंट का जायजा लिया।
उपनगर आयुक्त राजेश प्रजापति ने कहा कि विगत दिनों जब पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य चल रहा था और पानी सप्लाई शहर में बंद था. उसी समय सिरसिया के कुछ लोगों ने मेन पाइपलाइन में अवेध रूप से कनेक्शन करने का प्रयास किया है उनलोगों को चिन्हित किया जा रहा है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, हालांकि लीकेज पाइप लाइन का मरम्मती कार्य तेजी से चल रहा है और संभवतः बुधवार की शाम तक शहर वासियों को पानी सुचारू रूप से मिल पाएगा