
रेफर के बाद नहीं मिला 108 एम्बुलेंस, लापरवाही का आरोप
गिरिडीह : जिले में हाथियों का प्रकोप जारी है। एक बार फिर हाथी ने एक महिला को बुरी तरह से कुचल गया। जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गई। घटना के बाद घायल महिला को शनिवार की रात सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन तत्काल 108 एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिलने के कारण महिला की मौत हो गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जसपुर पंचायत स्थित चुंगलों गांव की है। मृतका दिव्यांग विकास तुरी की पत्नी खुशबू देवी थी।
मिली जानकारी के अनुसार शाम के 6 बजे महिला घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान हाथी ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया। रात के करीब 9 बजे उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां से सुबह उसे धनबाद रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
घटना की सूचना पर माले नेता राजेश सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे और 108 नम्बर एम्बुलेंस को फोन किया। लेकिन वहां से प्राइवेट वैन ले जाने की बात कही गई। जब श्री सिन्हा ने अपना परिचय दिया तब वहां से एम्बुलेंस की जुगाड़ शुरू की गई। इसी बीच खुशबू की तड़पकर मौत हो गई।
इधर इस मामले में श्री सिन्हा ने 108 एम्बुलेंस को दोषी ठहराते हुए कहा कि हाथी का कहर से ज्यादा खतरनाक सदर अस्पताल, सम्बंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि हैं। यदि रात में पहल कर खुशबू को रेफर कर दिया जाता तो शायद वह बच जाती।
गौरतलब है कि हाल ही में मृतका खुशबू की शादी हुई थी। उसका पति दिव्यांग है और वह मजदूरी कर परिवार चला रही थी। घटना से पूरा परिवार बिखर गया है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

