
गिरिडीह : भारत बंद के दौरान गिरिडीह में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता बाइक से घूमघूम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा भी देखे जा रहे हैं। वहीं इस भीड़ में देखा जा रहा है एक बच्चा जो किसी कांग्रेसी समर्थक के कांधे पर बैठकर कांग्रेस का झंडा थामे हुए दिख रहा है।

विज्ञापन
अब समर्थक उसके परिजन हैं या कौन इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है। लेकिन अगर परिजन भी हैं तो बंद के दौरान बच्चे को लेकर चलना और उसपर भी वरीय नेताओं का नज़र ना पड़ना या जानबूझकर अनिभिज्ञ रहना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

