
गावां : प्रखंड में इनदिनों मधुमक्खियों का कहर जारी है. शुक्रवार को एक बार फिर मधुमक्खियों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. जिससे उनकी स्थिती गंभीर हो गई है. जख्मी बुजुर्ग प्रखंड के हरला गांव निवासी 82 वर्षीय जीतन महतो है. गंभीर अवस्था में पहले उन्हें गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिती को देखते हुए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
बताया जाता है कि जितन घर से बाहर निकले थे इसी दौरान मधुमक्खियों ने उनपर हमला बोल दिया .

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

