
गावां : गावां प्रखंड स्थित हरला में नदी किनारे घास काट रही एक महिला को विषैले सांप ने अचानक डंस लिया। घटना के बाद आनन-फानन में घायल महिला को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए डॉ हबीबुल्लाह खान ने उसे सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।

विज्ञापन
इस संबंध में जाता है कि विनोद यादव के 30 वर्षीय पत्नी बसंती देवी अपने घर के जानवरों के लिए नदी किनारे घास काट रही थी, इसी दौरान एक जहरीले सांप उसे डस लिया। महिला किसी तरह पैदल घर आकर अपने परिजनों को सारी बात बताई। उसके बाद परिजनों ने तुरंत गावां सीएचसी लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया।