
गावां : थाना क्षेत्र के चेरवा में गुरुवार की अहले सुबह घरेलू विवाद को लेकर एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण व घर के अन्य सदस्यों के तत्परता से उसे बचा लिया गया। जिसका फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विज्ञापन
बताया जाता है कि चेरवा निवासी शांति देवी उम्र 19 वर्ष पति दिलचंद प्रसाद यादव गुरुवार की अहले सुबह घर में मामूली विवाद को लेकर विषपान कर लिया। इसके बाद इसकी सूचना घर के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों को मिली। सूचना पर आनन फानन में ग्रामीणों ने उसे गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।