
गावां : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार शाखा इकाई द्वारा नावाडीह मंझने में तरुपुत्र महायज्ञ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रखंड में 7 श्रीराम स्मृति उपवन, 17 माताजी की बाड़ी, 17 लघु आरोग्य वाटिका 17 गमले में स्वास्थ्य तुलसी चौरा लगाकर शांतिकुंज हरिद्वार से आनलाइन उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन शांतिकुंज हरिद्वार से किया गया।

विज्ञापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता शांतिकुंज प्रतिनिधि एवं राज्य बाल संस्कार शाला प्रभारी नीलांचल व संचालन अनिल कुमार ने किया। इसमें लगभग 500 पेड लगाए गए। कार्यक्रम का आयोजन सिकन्दर यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीमा भारती,अयोध्या यादव, संध्या देवी, सुमित्रा देवी, लखन यादव,हुमा देवी, दिनेश यादव, विजय चौधरी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।