
गिरिडीह : बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम को देखते हुए आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ गई है. वहीं इन मांगों को लेकर गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा में स्थित भारत इ ऑटो लोगों की डिमांड को पूरा कर रहा है. गौशाला मोहल्ला पचम्बा स्थित इस शोरुम में बैटरी से चलने वाला सारथी इ रिक्शा बेरोजगारों के लिए अच्छा आय का साधन बन रहा है.

विज्ञापन
वहीं शोरुम में उपलब्ध देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक बाइक के निर्माता जॉय इ बाइक के बाइक व स्कूटर लोगों की पसंद बनती जा रही है. बढ़ते पेट्रोलियम कीमतों को देखते हुए लोग जॉय की बाइक व स्कूटर को प्राथमिकता देने लगे हैं. वहीं भारत इ ऑटो के द्वारा विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है. जॉय के बाइक व स्कूटर की खरीद पर जहां शोरुम के द्वारा 25 सौ रूपये का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है. वहीं लोगों की सुरक्षा और ट्रैफिक चालान से बचने के लिए हेलमेट भी दिया जा रहा है.
शोरुम के संचालक मुकेश साहू ने बताया कि बाइक व स्कूटर में कई सारी खूबियां उपलब्ध है जो इसे खास बनाती है.