
गावां : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉ चंद्रमोहन प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने अस्पताल के विधि व्यवस्था का जायजा लिया और स्वास्थ्यकर्मियों को कई निर्देश दिया। बाद में उन्होंने टीकाकरण सेंटर का भी निरीक्षण किया।

विज्ञापन
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे पूरे निस्वार्थ भाव के साथ यहां के लोगों को सीमित संसाधन में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करेंगे। कहा कि वर्तमान समय में कोविड संक्रमण से बचाव करना है तो टीका अवश्य लें। साथ ही वैसे लोग जिन्हें टीका का पहला डोज लग चुका है और 84 दिन हो चुका है वैसे लोग दूसरा डोज अस्पताल में आकर या अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगाए जा रहे टीकाकरण शिविर में जा कर टीका अवश्य लगवाएं।