
गावां : गावां प्रखंड स्थित डेवटन में पागल कुत्ता काटने से एक युवक जख्मी हो गया। बताया जाता है प्रखंड के डेवटन निवासी मो खलील के 20 वर्षीय पुत्र मो खालिद अपने घर के बाहर तरफ घूम रहा था।

विज्ञापन
इसी बीच अचानक पागल कुत्ता ने उसे काटकर जख्मी कर दिया। बाद में जख्मी युवक को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में लाकर भर्ती कराया जहां एंटी रैबीज इंजेक्शन देकर घर भेज दिया गया।