Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

किसान आंदोलन के समर्थन में सिंधु बॉर्डर पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार यादव

147
Below feature image Mobile 320X100

गावां : धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव गुरुवार को किसान आंदोलन के समर्थन देने सिंधु बॉडर पहुंचे और कार्यक्रम में भाग लिया। बता दें कि किसान आंदोलन के 9 महीने संपूर्ण होने के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा की आखिल भारतीय कन्वेंशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने पत्रकारों से दूरभाष पर बात करते हुए कहा कि किसानों के हित में ही देश का हित और हमारा हित। यह क्रांति की धरती है इतने दिनों से चल रहा किसानों का आंदोलन अद्भुत है।

 

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि किसानों की मांग सरकार नहीं सुन रही है, किसानों को फसल की उचित कीमत नहीं मिल रही हैं। बैंकों से कर्ज लेकर पूंजीपति विदेश भाग रहे हैं लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री किसानों के जख्म पर मरहम लगाने के बदले नमक छिड़क रहे हैं, यह कहकर कि खबरों में बने रहने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं।देश भर कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। किसान आंदोलन देश को अपने आगोश में ले लिया है। इस दबाने के लिए मोदी-शाह की सरकार ने किसानों पर लाठियां, आंसू गैस के गोले, पानी कि बौछार चलवा रही है।मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी।

 

कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल ओर गैस की बढ़ती कीमतों ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है, कम होती आमदनी, जाति हुईं नौकरियां और डूबती अर्थव्यवस्था के दौर में लोग जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। देश के किसानों के अंदर मिट्टी का कण कण गूंज रहा है, कृषि बिल वापस लेना ही होगा जो सत्ताधारी दल शहीद किसानों को न्याय नहीं दे सकता उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250