
देवरी : थाना क्षेत्र के जरियाबागी नदी के पास 11 हजार हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक मिस्त्री थाना क्षेत्र के ही बजगुन्दा निवासी 45 वर्षीय शहादत अंसारी था।
मिली जानकारी के मुताबिक बिजली मिस्त्री शहादत जरियाबागी नदी के पास बिजली ठीक करने गया था। उस जगह पर बांसडीह और रायडीह के दो फीडर गुजरे हुए हैं। भूलवश बांसडीह फीडर का शटडाउन लेकर वो रायडीह फीडर में काम करने पोल पर चढ़ा और करंट की जद में आगया। आनन फानन में ग्रामीणों ने झुलसे शहादत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
वहीं गिरिडीह से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद शहादत के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।