
ग्रामीणों कर रहे हैं बनवाने की मांग
गावां : प्रखंड स्थित मंझने पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरने के प्रांगण में 14वें वित्त से बना सोलर जलमीनार विगत दो माह से खराब पड़ा हुआ है। इससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ अन्य लोगों को शुद्ध जल पीने व घरेलू उपयोग में लाने वाले लोगों के भारी परेशानियों से सामान करना पड़ रहा है।

विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है 14वें वित्त से यहां दो वर्ष पूर्व सोलर जलमीनार का निर्माण कराया गया था जो कुछ माह तक ठीक चला था। लेकिन इधर तकरीबन दो माह से यह खराब पड़ा हुआ है। इससे विद्यालय में अध्ययन छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही जलमीनार को दुरूस्त करवाकर पुनः चालू करवाने की मांग की है।
इधर, मंझने ग्राम प्रधान अजीत चौधरी ने कहा कि सोलर जलमीनार का काम करवाने वाले संवेदक का कुछ बकाया राशि भुगतान नहीं होने के कारण खराब पड़ा हुआ है। कहा कि संवेदक को 14वें वित्त से शुरूआती दौर में कुछ पैसा मिला था और कुछ बाकी रह गया है। हालांकि उसे ठीक कराने के दिशा में पहल किया जा रहा है।मांग करने वाले ग्रामीणों में विनय यादव, सुनील यादव, पवन यादव, पिंटू यादव,शिकन्द्र यादव, चंद्रकांत पांडेय, प्रवीण कुमार व जयराम यादव शामिल है।