गावां : प्रखंड के सकरी नदी से अवैध बालू उठाव को लेकर शुक्रवार की देर रात एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, डीएमओ सतीश कुमार नायक व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के अगुवाई में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रखंड के कन्हैया मारण व जिबड़ी में दो तीन स्थान पर अवैध रूप से बालू डंप पाया गया। वहीं गावां-सतगावां मुख्य पथ पर कन्हैया मारण एवं जिबड़ी के पास चार-पांच ट्रक में बालू लोड पाया गया। इसमें चालक द्वारा चलान दिखाने पर छोड़ दिया गया। बाद में एसडीएम ने बिरने व सकरी नदी के आसपास निरीक्षण भी किया।
एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के लगातार शिकायत पर शुक्रवार की देर रात अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर अवैध रूप से डंप किए गए बालू पाया गया। जिसे चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि शीघ्र ही पुनः टीम गठित कर बड़ी कार्रवाई की जायेगी।