
तिसरी : गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड में मंगलवार को तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना तिसरी के लोकाय थाना क्षेत्र स्थित नारोटांड़ गांव की है।मृतक 12 वर्षीय कृष्णा कुमार और 10 वर्षीय सुदामा कुमार था। बताया जाता है कि दोनों भाई तालाब नहाने गए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद मृतक की मां समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

विज्ञापन
इधर घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। लोकाय थाना प्रभारी पप्पू प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा जाएगा।