
गावां : प्रखंड स्थित माल्डा मदरसा में अकलीयत वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित कर मुहर्रम पर्व को कोविड नियमों के तहत मनाने पर चर्चा की गई। तय किया गया कि सातवीं को कर्बला में कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए कम से कम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर नेयाज फातिया आदि कार्यक्रमों को करेंगे।
नौवीं को 19 अगस्त को भी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दसवीं 20 अगस्त को बगैर जूलूस के ताजिया इमामबाड़े पर से अपने महल्ले में कम से कम लोगों के साथ कोविड नियमो का ध्यान में रखते हुए खिलाड़ी खेल कूद कर चार बजे संध्या तक कर्बला में दसवीं का नेयाज फातिया कराकर वापस अपने घर पर लौट आयेगें।

विज्ञापन
सोसाइटी के सेक्रेटरी वहाब खान ने कहा कि प्रखण्ड के सभी अंजूमन के सदर सेक्रेटरी से गुजारिश की गयी है सरकार के दिशा निर्देश जो कोविड महामारी को लेकर जारी कि गयी है उसी को ध्यान में रखते हुए मुहर्रम का पर्व शांति से मनायेगें।अपने अंजूमन के ओहदे दरान से अपील कर अपने अंजूमन के क्षेत्र टोला मोहल्ला में बताये दिशा निर्देश पर पर्व मनते हुए एक जवाबदेह आवाम का परिचय दें।
बैठक का सदारत हाजी सरफराज अहमद एंव संचालन जेनरल सेक्रेटरी वहाब खान ने किया। जबकि मौके पर सोसाइटी के सभी कार्यकारिणी सदस्य सिराज अंसारी , मो मंसुर,अंसारी, साजिद अखतर ,मंसुर आलम जिप सदस्य इमरान अंसारी मुखिया प्रतिनिधि मेराज अंसारी मुखिया मकसूद आलम, समसीर आलम, मो०एजाज अहमद, नकीब रजा, सब्दर अली समेत दर्जनों उपस्थित थे.