
गावां : आरएमआई के सहयोग से सीसम परियोजना के तहत अभिव्यक्ति फाउंडेशन गिरिडीह के द्वारा निमाडीह पंचायत एवं जमडार पंचायत के आठ गांवों के बाल मंच बच्चों को जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत गावां थाना का परिभ्रमण कराया गया।

विज्ञापन
इसमें बच्चों ने थाना प्रभारी सुरज कुमार से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर बहुत खुशी जाहिर की और बच्चों ने सुरज कुमार से अपनी अपनी जिज्ञासा के अनुरूप सवाल जवाब किए व थाना में होने वाले कार्य तथा विधि विधान को विस्तार रूप से समझे बच्चों को समझाने में थाना का भरपूर सहयोग मिला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिव्यक्ति फाउंडेशन के प्रोग्राम समन्वयक अमित पांडेय ,संकुल समन्वयक मनोज कुमार दास एवम उमेश कुमार दास तथा कार्यकर्ता दिलीप, अनिल ,पूनम पप्पू आदि का भरपूर योगदान रहा।