
गिरिडीह : शहर के शिव मुहल्ला स्थित होटल गार्डन व्यू ने नई शुरुआत की है. होटल गार्डन गार्डन व्यू द्वारा बर्रीस्ता गार्डन का शुभारम्भ किया गया है. बुधवार को बर्रीस्ता गार्डन का विधिवत उद्घाटन किया गया. बरिस्ता गार्डन का उद्घाटन संचालिका चंचला भवानी भदानी, संजय भदानी और वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और केक काटकर किया. मौके पर उपस्थित अतिथियों ने संचालक को बर्रीस्ता गार्डन की शुरुआत करने पर अपनी शुभकामनाएं दी.

विज्ञापन
बताया गया कि बर्रीस्ता गार्डन में शुद्धता के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा. यहां लोगों के लिए अलग-अलग वेराइटी के केक, पिज्जा, चॉकलेट, ब्रेड, आइसक्रीम उपलब्ध है. इसके साथ ही व्हाट्सएप पर भी ऑर्डर लेने की सुविधा है. जिसके जरिया लोग घर बैठे अपना मनपसंद आइटम मंगवा सकते हैं.