
गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत के ग्राम सांख के टोला तिलकडीह निवासी ललिया देवी पति बासो यादव का मिट्टी का घर बीते दिन बारिश होने से गिर गई। घर गिर जाने की वजह से गरीब परिवार बेघर हो चुके हैं। ललिया देवी कहना है कि वे खानें पीने का समान दूसरे के घर में रख कर अपना जीवन आपन कर रही है।

विज्ञापन
परिवार में कोई भी कमाऊ व्यक्ति नहीं है, एक मिट्टी का रूम बचा है उसमे सभी परिवार किसी तरह ज़ी रहें है, उसमे भी डर का माहौल बना रहता है क्योंकि दिवारों में दरार पड़ गई है। अब रात कैसे गुजारेंगे, बारिश में हमारा परिवार कहां रहेंगे, इसकी चिंता सता रही है। भाकपा माले के युवा नेता अकलेश यादव ने कहा कि ललिया देवी मेहनत मजदूरी एवं खेती बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है। बीते रोज जोरदार बारिश के दौरान घर की दीवारें में दरार पड़ जाने के कारण उनका कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान परिवार के सभी लोग रात में घर के बाहर सोए थे। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार होने के बावजूद भी इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना एवं वृधा पेंशन का लाभ नहीं दिया गया। अब सिर छुपाने की जगह भी नहीं है। यादव नें कहा कि ये किसी तरह अपने पड़ोस के घर में शरण लिए हुए हैं। उन्होंने शीघ्र ही बीडीओ से महिला को अंबेडकर आवास दिलवाने की मांग की है।