
गावां : प्रखंड अंतर्गत बादीडीह पंचायत भीखी घाटी के समक्ष भारत छोड़ो आंदोलन के दिवस पर भाकपा माले का गदर पावर ग्रिड एवं बल्हारा-पिहरा सड़क निर्माण में भीखी घाटी का NOC नहीं मिलने के खिलाफ एक दिवसीय धरना देकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव एवं संचालन मुश्लिम अंसारी ने किया।
15 दिनों के अंदर एनओसी देने की गारंटी करें वन विभाग,नहीं तो आंदोलन – राजकुमार यादव

विज्ञापन
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र के अंदर तीसरी में दो नौजवानों की हत्या हो जाती है और विधायक व सांसद का महीनों दिनों तक जुबान नहीं खुलती है। केंद्र की मोदी सरकार में गरीब, मजदूर,छात्र – नौजवान, किसान महंगाई एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त है। बल्हारा – पिहरा मुख्य मार्ग भिखी जंगल एवं ग़दर पावर ग्रिड को NOC 15 दिनों के अंदर यदि नहीं दिया गया तो भाकपा माले उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। भाजपा कारपोरेट घरानों के हाथों में बिक चुकी है। ये जल, जंगल, जमीन एवं खनिज संपदा लूटने हेतु सत्ता में बने रहना चाहता है। आज देश के अंदर बड़े पैमाने पर जमीन जीविका और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला हो रहा है। इसके खिलाफ भाकपा माले निर्णायक जंग छेड़ेगी।
मौक़े पर जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव,मंझने मुखिया अजीत चौधरी,इंनौस जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव, अकलेश यादव,अशोक यादव,अम्बिका यादव, राकेश कुमार, महेंद्र यादव, मनीष कुमार, पिंटू कुमार, सद्दानंद यादव, संजय दास, राजेश यादव, दिलीप कुमार,सुखदेव यादव, सुरेश साव, डब्लू मंडल, किशुन महतो, रामदेव यादव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।