
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के जारियाबागी में गुरुवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक महिला व पुरुष जख्मी है. मृतक जरीयाबागी निवासी गोनी रविदास का पुत्र संजय दास था, वहीं प्रभु दास और एक महिला घायल है.

विज्ञापन
बताया गया कि सभी गांव के पास ही खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में तीनों आगए. घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी ले जाया गया. जहां संजय दास को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल प्रभु दास को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया है.