
गावां : गावां थाना क्षेत्र के जमडार, माल्डा, पिहरा,पटना और गावां का बुधवार को खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी मुकेश कुमार महतो दौरा कर शांति पूर्ण माहौल में बकरीद त्यौहार मनाने का अपील किया। उन्होंने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारा का त्योहार है। इसे मिलजुलकर ही मनाना चाहिए।